देहरा: पौंग डेम जलरियां में मिला अज्ञात महिला का शव
उपमण्डल देहरा के अंतर्गत पड़ते थाना हरिपुर के तहत गढ़ के सामने पुरानी समाधि समीप जलरियां की तरफ डैम के पानी में एक अज्ञात महिला का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई है। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त स्थान का जायजा लिया साथ ही उन्होंने पाया कि एक महिला जिसकी उम्र 50-55 साल लग रही है उसका शव डैम में मिला है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त महिला के शरीर पर कमीज रंग फूलदार हरे-जामुनी व गाजरी रंग व दोनों कानों में वालियां पीली धातुनमा तथा गले में लाल रंग की डोरी में ओम का लोकेट लगा हुआ मिला है। बताया जा रहा है कि महिला का शव करीब 10/15 दिन पहले की प्रतीत हो रही है व गल चुकी है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ज्वालामुखी चन्द्र पाल ने बताया कि काँगड़ा, हमीरपुर, कुल्लू व मण्डी स्थित समस्त थाना, चोंकी के माध्यम से डैडवाडी की फोटो सहित सूचित कर दिया गया है वहीं डैडवाडी पहचान हेतु 72 घण्टे के लिए अस्पताल देहरा के डैड हाऊस में रखी गई।
