देहरा: 25 सितम्बर को होगा दि कृषि सेवा सहकारी सभा समिति धवाला का चुनाव
( words)
दी कृषि सहकारी सभा समिति सचिव दिनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रबंधक कमेटी का चुनाव 25 सितंबर को होगा। सभा में नामांकन पत्र दाखिल करने की तारीख 7 सितंबर 2021 को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक होगी और नामांकन फार्म सभा कार्यालय में पंजिकरण अधिकारी के पास जमा होगा। उसके बाद 25 सितंबर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोट डाले जाएंगे उसके बाद निर्वाचन अधिकारी द्वारा परिणाम की घोषणा की जाएगी। यह जानकारी सभा के सचिव दिनेश कुमार द्वारा दी गयी।
