देहरा : तुतड़ु से राजकीय प्राथमिक पाठशाला भरवाडा सड़क निर्माण हेतु 3,11,46,040 रूपए की धनराशि स्वीकृत
उप-प्रधान ढलियारा वीरेंद्र मनकोटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि उद्योग, परिवहन, श्रम एवं रोज़गार मंत्री, हिमाचल प्रदेश ने अपने विधान सभा क्षेत्र जसवां परागपुर के साथ लगते विधानसभा क्षेत्र देहरा की ग्राम पंचायत ढलियारा में तुतड़ु से ( वाया भरमोरिया चौधरी बस्ती राजकीय प्राथमिक पाठशाला भरवाडा) तक सड़क के निर्माण हेतु मुबलिक 3,11,46,040/- रु० की धनराशि स्वीकृत की है। उप-प्रधान वीरेंद्र मनकोटिया ने कहा कि इस सड़क का निर्माण करने की माँग स्थानीय निवासियों द्वारा आज़ादी के समय से लेकर चल रही थी जिसे उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर द्वारा पूर्ण किया गया है। इसके लिए समस्त जनता उनकी हृदय से आभारी है। इस क्षेत्र की वर्षों से लम्भित इस माँग को पूरा करने के लिए स्थानीय जनता ने मात्र कुछ महीने पहले ही उद्योग एवम परिवाहन मंत्री से निवेदन किया था जिसे उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरा किया है। वीरेंद्र मनकोटिया ने कहा कि इस जनहित के कार्य के लिए इस क्षेत्र की जनता एक बार पुनः हृदय की गहराइयों से मंत्री महोदय का आभार प्रकट करते है।