देहरा: गाड़ी ने खड़े व्यक्तियों को मारी टक्कर, चोटिल
( words)
पुलिस चौकी रानीताल के अंतर्गत मानगढ़ तहसील देहरा निवासी ने टांडा में पुलिस को बयान दर्ज करवाया कि दिनांक 02-09-21 की शाम जब देशराज, बलदेव, सिकंदर व इन्द्रजीत दरकाटा में एनएच 503 किनारे खड़े थे तो रानीताल की तरफ से एक गाड़ी जिसका नम्बर एचपी40सी 0519 आई, जिसे सुशील चन्द पुत्र मेहर चंद निवासी डुगियारी डाकघर दंगल तहसील व जिला कांगड़ा चला रहा था। इस कार ने इन्हें टक्कर मारी दी। बताया जा रहा है कि टक्कर में इन्हें काफी चोटें लगी हैं। चोटिल हुए व्यक्तियों को उपचार हेतु टांडा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ज्वालामुखी चन्द्र पाल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है ।
