देहरा : शिव शक्ति युवा क्लब गांव की अंधेरी जगहों पर लगाएगा स्ट्रीट लाइट्स
"खुद ही को ही कर बुलंद इतना की खुदा भी तुझसे पूछे बता तेरी रजा क्या है।" कुछ इसी कहावत को तहसील हरिपुर के तहत ग्राम पंचायत भटेहड़ बासा के शिव शक्ति युवा क्लब ने चरितार्थ कर दिखाया है। शिव शक्ति युवा क्लब सामाजिक सरोकार के कार्यों मैं सराहनीय भूमिका निभा रहा है। क्लब के प्रधान बाबू राम तथा उप प्रधान गुरदीप डोगरा ने जानकारी देते हुए बताया की दानी सज्जनों तथा युवाओं के आपसी सहयोग द्वारा एकत्रित धनराशि से युवा क्लब प्रथम चरण में ग्राम पंचायत भटेहड़ बासा के वार्ड एक व दो में अँधेरी जगहों पर आठ फ्लड लाइट्स लगवाने जा रहा है। जिसके ऊपर लगभग पंद्रह हज़ार रुपये खर्च हुए हैं। युवाओं द्वारा समाज हित में किए जा रहे कार्यों की हर कोई सराहना कर रहा है। युवा क्लब के प्रधान बाबू राम ने बताया की गांव की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए युवाओं द्वारा ये निर्णय लिया गया है। ऐसा करने से गांव की अँधेरी जगहों में लाइट्स लग जाने पर महिलाएं बजुर्ग तथा बच्चे तथा आम जनमानस सुरक्षित महसूस करेगा। क्लब इस से पहले गांव में बावड़ियों को दूषित होने से बचाने के लिए खुद के खर्चे पर बावड़ियों के ऊपर हैंडपंप भी लगवा चूका है तथा, करोना काल में क्लब द्वारा फ्री मास्क वितरण के साथ साथ सेनेटिज़ेशन अभियान भी कर चूका है तथा समय-समय पर नेहरू युवा केंद्र धर्मशाला तथा जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग धर्मशाला के तत्वाधान में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम भी कर चुका है। युवा क्लब के सदस्यों तथा पदाधिकारियों ने सरकार से तथा ज़िलाधीश काँगड़ा से मांग की है की क्लब के पास अपना भवन बनाने के लिए ज़मीन नहीं है इसलिए उन्हें ज़मीन तथा भवन बनाने के लिए धनराशि मुहैया करवाई जाये।
