देहरा: ब्लॉक कांग्रेस के कई फ्रंटल संगठनों प्रकोष्ठों के भरे जाएं रिक्त पद : हरिओम शर्मा
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देहरा हरिओम शर्मा, जिला कांग्रेस महासचिव इंद्रजीत शर्मा, अन्य पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष जोगिंदरा चौधरी, ब्लॉक कांग्रेस संगठन महासचिव पवन कुमार व ब्लॉक कांग्रेस महासचिव देशराज ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर से आग्रह किया है कि इस समय देहरा ब्लॉक कांग्रेस के कई फ्रंटल संगठनों प्रकोष्ठों के अध्यक्षों के पद रिक्त हैं। उन्हें संबंधित प्रदेश अध्यक्षों को इन रिक्त पदों को शीघ्र भरने के निर्देश जारी करें ताकि देहरा कांग्रेस की मजबूती के लिए इन संगठनों को लामबंद किया जा सके। इसी के साथ यह भी आग्रह किया जाता है की देहरा ब्लॉक कांग्रेस के इंटेलेक्चुअल बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ पर सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ सतीश कुमार निवासी ग्राम पंचायत महेवा डाकघर व तहसील हरिपुर जिला कांगड़ा को नियुक्ति दी जाए।
