देहरा: पुलिस ने ख़बली मरेहड़ा में व्यक्ति से पकड़ी 105 ग्राम चरस
( words)
उपमण्डल देहरा के अंतर्गत पड़ती पँचायत ख़बली मरेहड़ा में बुधवार देर साय गश्त एवम ट्रैफिक चेकिंग के दौरान एक 38 वर्षीय व्यक्ति से 105 ग्राम चरस बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है। बताया जा रहा है कि देहरा पुलिस नियमित तौर पर ट्रैफिक चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान एक गाड़ी में आ रहे व्यक्ति से पुलिस ने चरस बरामद की है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बाबा बडोह का रहने वाला बताया जा रहा है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने बताया कि देहरा पुलिस ने उक्त व्यक्ति को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है। देहरा पुलिस किसी भी सूरत में नशे के सौदागरों को नहीं बख्शेगी।
