देहरा: गरली आश्रम परिसर मे 17 वर्षीय लडकी की अचानक सेहत बिगडी
गरली के अन्तर्गत चल रहे बालिका आश्रम मे विगत करीब तीन महीने पहले रात को अचानक गेट फांद कर भागी बेसहारा लडकी का मामला अभी ठंडा भी नही हुआ था कि रविवार देर सांय अचानक उक्त आश्रम मे जीवन यापन कर रही एक और 17 वर्षीय लडकी की अचानक किसी चीज का सेवन करने के बाद इतनी सेहत बिगड़ गई कि उसे तुरन्त देहरा अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहा उसकी नाजुक स्थित को देखते हुए चिकित्सकों ने टान्डा रैफर किया है। लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि उक्त लडकी ने ऐसी कोन सी वस्तु का सेवन किया है यह कहना अभी जल्दबाज़ी होगी परन्तु मामला गम्भीर है। इस मामले की सच्चाई मौके पर पहुंची पुलिस की जांच या उक्त लडकी के ब्यानो बाद ही खुल पाएगी परन्तु सुत्रो की बात माने तो उक्त लडकी की हालत नाजुक है। लिहाजा ब्यान देने के लायक नही है। जिससे उसकी अचानक सेहत इतनी बिगड गई कि उसे टान्डा मेडिकल कांगड़ा भेजना पडा। बताया जा रहा है कि उक्त लडकी अभी करीब एक महीना पहले ही गरली आश्रम मे पहुंच कर अपना जीवन यापन कर रही थी गत करीब तीन महीने पहले भी यहां से लडकी रात को गेट फांद कर भाग गई थी और रक्कड पुलिस ने मुस्तेदी दिखाते हुए करीब भागने से दो घन्टे बाद ही ढूँढ़ निकाला था। इस बारे जब डीएसपी ज्वालामुखी चन्द्र पाल सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि उक्त लडकी अभी ब्यान देने की स्थिति मे नही है उक्त लडकी को होश आने के बाद ही सब तय हो पाएगा कि आखिरकार उक्त लडकी की तबियत अचानक कैसे बिगड़ी।
