देहरा: बरवाड़ा में सरकारी नलका लगने को रोकने, गली गलौच करने पर व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज
( words)
पुलिस थाना देहरा के अंतर्गत पी०पी० सिंह मेट आईपीएच डिपार्टमेंट, सेक्शन बनखंडी, सबडिवीजन हरिपुर, डिवीजन देहरा जिला कांगड़ा ने पुलिस थाना देहरा में शिकायत दर्ज करवाई कि जब यह व अक्षय कुमार बरवाड़ा में सरकारी नलका लगा रहे थे तो बरवाड़ा के निवासी ने इन्हें नलका लगाने से रोका तथा जान से मारने की धमकी भी दी। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ज्वालामुखी चन्द्र पाल ने बताया पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
