देहरा: लड़की के साथ छेड़छाड़ करने पर मामला दर्ज
( words)
पुलिस थाना देहरा के अंतर्गत दयाल नैहरनपुखर की 18 वर्षीय युवती ने बरवाडा डाकघर घियोरी के युवक के खिलाफ आरोप लगाया है कि वह इसे बहला-फुसलाकर अपनी गाड़ी में ढलियारा खड्ड की तरफ ले गया तथा वहां इसके साथ छेड़खानी की। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ज्वालामुखी चन्द्र पाल ने बताया कि पुलिस ने उक्त युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गहनता से तफ़्तीष कर रही है।
