देहरा: सनोट तलाई में देहरा पुलिस ने पकड़ा 1.9 ग्राम चिट्टा
( words)
उपमण्डल देहरा के अन्तर्गत पड़ते सनोट तलाई में एक व्यक्ति से पुलिस ने 1.9 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। बताया जा रहा है की उक्त युवक ज्वालामुखी से आ रहा था। वहीं देहरा पुलिस उस स्थान पर गश्त पर थी । इसी दौरान देहरा पुलिस ने उक्त युवक से 1.9 ग्राम चिट्टा बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है। गश्त पर ऐएसआई राजीव, हेडकांस्टेबल राजीव व पुलिस दल-बल गश्त पर थे। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने कहा कि देहरा पुलिस किसी भी सूरत में नशे के सौदागरों को बख्शेगी नहीं । पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है।
