देहरा: हिमाचल में करणी सेना करेगी संग़ठन मजबूत: विशाल भारती
देहरा स्थित एक निजी होटल में करणी सेना देहरा के मुख्य पदाधिकारियों द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष विशाल भारती द्वारा की गयी। इसमें देहरा के अहम मुद्दों पर बात हुई। बैठक में देहरा विधानसभा के अध्यक्ष एवम युवा वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक डडवाल, महामंत्री राकेश गुलेरिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सपन गुलेरिया, उपाध्यक्ष रमन राणा, उपाध्यक्ष दुलो राम, सचिव विनोद डडवाल, सह मंत्री मुल्तान परमार, युवा उपाध्यक्ष नीरज राणा तथा अन्य सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। जिला कांगड़ा के अध्यक्ष, महिला अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष, जसवां:परागपुर के अध्यक्ष भी मौजूद रहे तथा आने वाले समय में करणी सेना हिमाचल में किस प्रकार से काम करेगी इस पर विशेष रूप से चर्चा पदाधिकारियों द्वारा की गई।
