देहरा-गुलेर एचआरटीसी बस रुट शुरू करने पर जनता ने परिवाहन मंत्री बिक्रम ठाकुर का किया धन्यवाद
देहरा गुलेर बस के शाम के समय भी चल पढ़ने से इलाके के लोगों में खुशी की लहर है। गौरतलब है कि यह बस दिन में देहरा से गुलेर बाया बासा मेहवा दो चक्कर लगाती थी लेकिन कोरोना के चलते यह बस पहले तो लम्बे समय तक बंद रही और उसके बाद परिवहन विभाग द्वारा इस बस को लोगों की सुविधा को देखते हुए सुबह के समय रूट पर बहाल कर दिया गया था लेकिन शाम के समय इस बस के रूट पर ना आने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जिसके बारे में परिवहन विभाग से शिव शक्ति युवा क्लब ने तथा ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों ने मांग की कि इस बस को शाम के समय भी रूट पर बहाल किया जाए ताकि लोगों को सुविधा मिल सके। अब विभाग ने इस बस को शाम के समय रूट पर चला कर इलाके के लोगों को सौगात बख्शी है। शिव शक्ति युवा क्लब बासा के प्रधान बाबूराम ने बताया की देहरा गुलेर बस एक कामयाब बस रूट था और यह बस कभी संडे को भी मिस नहीं होता था क्योंकि परिवहन विभाग के लिए अच्छी कमाई कर यह बस दे रही थी। लेकिन कोरोना के चलते कई रूटों पर बसें बंद हुई थी जिसके चलते विभाग को इस बस को भी बंद करना पड़ा था। लेकिन अब विभाग ने शाम के समय इस बस को चला कर इलाके के लोगों को सुविधा दी है। इसके लिए हमारा युवा क्लब तथा ग्राम पंचायत समस्त प्रतिनिधि तथा इलाके की जनता क्षेत्रीय प्रबंधक हिमाचल पथ परिवहन निगम डिपो देहरा तथा परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर का आभार व्यक्त करता है। शिव शक्ति युवा क्लब ने लोगों से अपील की है कि अब ज्यादा से ज्यादा इस बस की सुविधा का लाभ उठाएं।
