ज्वालामुखी: पूर्व सैनिक संगठन खुंडिया ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, बीडीओ ऑफिस की मांग
ज्वालामुखी: उपमंडल ज्वालामुखी के तहत पड़ते खुंडिया में पूर्व सैनिक संग़ठन के अध्यक्ष रिटायर्ड कर्नल एम एस राणा ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को पत्र लिखकर मांग की है कि ज्वालामुखी के तहत खुंडिया में बीडीओ ऑफिस खोला जाए। अध्यक्ष कर्नल एम एस राणा ने प्रमुखता के साथ मांग की है कि खुंडिया में बीडीओ ऑफिस खोलकर राहत प्रदान की जाए वहीं उनका कहना है कि खुंडिया पहाड़ी एवम दुर्गम इलाका है वहीं इस में कुल 20 पंचायतें हैं। अध्यक्ष का कहना है कि इतना बड़ा इलाका होने के बावजूद यहां बी डी ओ ऑफिस न होने के कारण इलाका वासी उन्नत किस्म के बीजों, खाद व उपकरणों से वंचित रह जाते हैं। पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष रिटायर्ड कर्नल एम एस राणा ने मुख्य मंत्री को पत्र लिख कर गुहार लगाई है कि खुंडिया तहसील में बी डी ओ ऑफिस खोला जाए। इस इलाके में लगभग 2000 पूर्व सैनिक परिवार हैं और यह मांग पूर्व सैनिकों के अतिरिक्त सारे इलाके की है।
