उपायुक्त काँगड़ा ने की फोरलेन निर्माणकार्यों को लेकर समीक्षा बैठक
उपायुक्त कांगड़ा ने मटौर-शिमला तथा मंडी पठानकोट फोरलेन निर्माण के लिए भू अधिग्रहण कार्यों में तेजी लाने निर्देश दिए गए हैं। उपायुक्त डॉ निपुण जिंदल ने फोरलेन के निर्माण के लिए वन अधिकार अधिनियम एफआरए के तहत पेड़ों के कटान के मामलों को निपटाने के लिए भी उचित कदम उठाने के निर्देश जारी किए है। इसके साथ ही फोरलेन निर्माण की जद में आने वाले भवनों की लागत का मूल्यांकन प्रक्रिया आरंभ करने के निर्देश भी दिए गए हैं ताकि फोरलेन निर्माण कार्य आरंभ होने से पहले प्रभावितों को मुआवजा प्रदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि मटौर-शिमला फोरलेन के तीन पैकेज तथा सब पैकेज निर्धारित किए गए हैं। इसमें कांगड़ा जिला में 54 किलोमीटर फोरलेन का निर्माण प्रस्तावित है। वहीं मंडी-पठानकोट फोरलेन के तहत पांच पैकेज तथा सब पैकेज निर्धारित किए गए हैं, जिसमें कांगड़ा जिला में 124 किलोमीटर फोरलेन का निर्माण प्रस्तावित है। इस अवसर पर एडीएम रोहित राठौर सहित मंडी पठानकोट तथा मटौर शिमला फोरलेन निर्माण से जुड़े अधिकारी भी उपस्थित थे।
