लोकतंत्र के महापर्व पर उपायुक्त किन्नौर ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग
( words)
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने लोकतंत्र के महापर्व पर आज जनजातीय जिला किन्नौर के ठाकुर सेन नेगी महाविद्यालय रिकांग पिओ में अपनी धर्मपत्नी शिवानी शर्मा सहित मताधिकार का प्रयोग कर मतदान किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि मतदान का पर्व वह पर्व होता है जब हम अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी, विशेषकर युवाओं को समय-समय पर होने वाले लोक सभा, विधान सभा व पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में मतदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह ऐसा अवसर होता है जब हम अपनी पंसद की सरकार को चुन सकते हैं।