Una:- ऊना में चार सालों में दो हज़ार करोड़ से अधिक के विकासकार्य हो रहे: सत्ती
-लोअर अरनिलाया में जनसमस्याएं सुनी राज्य वित्तायोग अध्यक्ष ने कहा,
- सीएम जयराम का मिल रहा भरपूर सहयोग
वर्तमान में ऊना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के भीतर केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित 2000 करोड़ रूपये से अधिक धनराशि विभिन्न विकासकार्यों पर की व्यय की जा रही है। यह जानकारी छठे राज्य वित्तायोग अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने ऊना विस के गांव लोअर अरनियाला में जन समस्याएं सुनने के दौरान दी। उन्होंने कहा कि आय के सीमित संसाधन होने के बावजूद जहां एक ओर हिमाचल प्रदेश वर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में तीव्र गति से विकास मार्ग पर आगे बढ़ रहा है। वहीं ऊना विधानसभा क्षेत्र में भी गत चार वर्ष में अनेक विकास परियोजनाओं को पूरा किया गया है या पूरा होने जा रही हैं। वर्तमान में हल्के में इंडियन ऑयल डिपो व माडर्न आईएसबीटी बस अड्डा का निर्माण पूरा कर लोगों को समर्पित कर दिया गया है। लघु सचिवालय, क्षेत्रीय अस्पताल में ट्रामा सेंटर व मातृ-शिशु अस्पताल का निर्माणकार्य अंतिम चरण में है तथा शीघ्र इनका लोकार्पण हो जाएगा। जबकि मलाहत में पीजीआई सेटेलाइट सेंटर, ऊना के रामपुर में सब्जी मण्डी भवन, व्यावसायिक पुर्नवास केंद्र (बीआरसी) भवन, ऊना में सर्किट हाउस, आईटीआई मैहतपुर व आईटीआई ऊना के बी-ब्लॉक इत्यादि अनकों बड़ी परियोजनाओं पर कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। उन्होंने बताया कि करोड़ों की राशि से इस निर्वाचन क्षेत्र की सभी सड़कों को डबल लेन किया गया है। हर घर को नल से पेयजल पहुंचाने का वादा पूरा कर दिया गया है। सत्ती ने कहा कि ऊना हल्के का सुनियोजित ढंग से विकास किया जा रहा है। हल्के के स्कूलों में सौंदर्यकरण, गलियों में व पंचायत घर परिसर में इंटरलॉक टाइलिंग लगाकर एक आदर्श हल्के का स्वरूप देने के भरसक प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि खड्डों व नालों का चैनलाइजेशन किया जा रहा है ताकि जलभराव की समस्या के निदान के साथ-साथ भूमि का उपचार भी हो रहा है। उन्होंने कहा कि ऊना विधानसभा क्षेत्र के भीतर युवाओं को खेल गतिविधियों से जोड़ने के लिए ढांचागत खेल सुविधाओं का विस्तार ग्रामीण स्तर पर भी बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। गांव-गांव में जिम के साथ-साथ स्कूल के खेल मैदानों के सुधार पर भी करोड़ों रूपयों की राशि व्यय की जा रही है। इसके अलावा सांसद खेल प्रतियोगिता के माध्यम से ग्रामीण प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर निखारने के प्रयास किये जा रहे हैं।
इस अवसर पर ज़िला परिषद् सदस्य अशोक धीमान, उप्रधान अजीत कुमार, भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री बलविन्दर कौर, साबका प्रधान सोहन लाल, डॉ. दर्शन पाल, अनूप चन्द, पंचायत सदस्य गुरमीत कौर, मनजीत सिंह, दर्शन सिंह, बीडीसी नीलम कुमारी के अलावा चरणजीत अटवाल, सतनाम अटवाल जागीर सिंह, गुरमीत सिंह, प्रवीण कुमार पम्पा, नसीब चन्द, अशोक सैणी, रमेश चन्द सहित क्षेत्र के स्थानीय लोग उपस्थित रहे।