सोलन से देविका शर्मा राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैम्पियनशिप में करेंगी हिमाचल का प्रतिनिधित्व
सोलन के सेंट ल्यूक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा देविका शर्मा ने कोलकाता में राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के लिए चयनित होकर अपने गृहनगर को बहुत गौरवान्वित किया है। यह टूर्नामेंट 29 नवंबर से 5 दिसंबर तक कोलकाता में आयोजित किया जाएगा। शूलिनी विश्वविद्यालय में कानूनी अध्ययन के डीन डॉ. नंदन शर्मा और डॉ. गीतांजलि शर्मा की बेटी देविका शर्मा बचपन से ही बास्केटबॉल की शौकीन रही हैं। इन वर्षों में, उन्होंने कई इंटर-स्कूल, क्लस्टर और राज्य-स्तरीय कार्यक्रमों में अपने स्कूल का प्रतिनिधित्व करते हुए उल्लेखनीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। उन्हें लगातार चार वर्षों तक "सर्वश्रेष्ठ एथलीट पुरस्कार" से भी सम्मानित किया गया है और उन्होंने गणतंत्र दिवस परेड के दौरान अपनी एनसीसी पलटन की कमान भी संभाली थी।
जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन, सोलन द्वारा देविका का चयन एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है क्योंकि वह इस वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाली सेंट ल्यूक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की एकमात्र लड़की बन गई है। गौरवान्वित माँ और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से स्वर संगीत में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त डॉ. गीतांजलि शर्मा ने कहा, “देविका की कड़ी मेहनत और समर्पण आखिरकार सफल हो गया। यह उपलब्धि उनके लिए एक सपने के सच होने जैसी है और हमें उन पर बेहद गर्व है। उनके पिता डॉ. नंदन शर्मा ने भी गर्व व्यक्त करते हुए कहा, देविका को हमेशा से बास्केटबॉल का शौक रहा है। यह उपलब्धि उनके दृढ़ संकल्प और फोकस को दर्शाती है। हम उन्हें इतने बड़े मंच पर हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए देखकर रोमांचित हैं। देविका के कोच और शिक्षकों ने उनकी अटूट प्रतिबद्धता और अनुशासन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें बधाई दी ।