ढलियारा: महाविद्यालय में रेड रिबन क्लब द्वारा एड्स जागरूकता के लिए फ़्लैश मॉब आयोजित
( words)
राजकीय महाविद्यालय में आज रेड रिबन क्लब द्वारा हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के तत्वाधान में छात्रों के बीच एड्स जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक फ़्लैश मॉब का आयोजन छात्रों द्वारा किया गया, जिसमें रेड रिबन क्लब के छात्रों ने महाविद्यालय के सभी छात्रों को गीत संगीत और नृत्य के माध्यम से एड्स से बचाव आदि के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय ढलियारा के जीव विज्ञान के आचार्य प्रो पीतांबर सिंह ने छात्रों को एड्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी। महाविद्यालय प्राचार्या ने भी छात्रों को जागरूकता फैलाने तथा इस प्रकार की घातक बीमारियों से अपना बचाव करने का आह्वान किया। इस अवसर पर सभी शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारी भी उपस्थित रहे।