धनीराम तनवर फिर बने कुनिहार विकास सभा के प्रधान, सर्वसम्मति से हुआ चयन

कुनिहार विकास सभा की विशेष बैठक शनिवार को तालाब स्टेडियम स्थित पेंशनर हाउस में आयोजित की गई। बैठक में कार्यकारिणी सदस्यों ने सर्वसम्मति से धनीराम तनवर को एक बार फिर विकास सभा का प्रधान चुना। धनीराम पहले भी लगातार 14 वर्षों तक इस पद पर रहे थे, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से कुछ समय पहले उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था। अब स्वस्थ होने के बाद उन्हें दोबारा यह जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में गोपाल पंवर को पुनः वरिष्ठ उपप्रधान नियुक्त किया गया। कार्यकारिणी में अन्य सभी सदस्य यथावत रहेंगे।
बैठक में भागमल तनवर, दीप राम ठाकुर, विनोद जोशी, संजय राघव, ओम प्रकाश ठाकुर, नागेंद्र ठाकुर, बाबूराम तनवर, संतराम, धर्म सिंह, जगदीश ठाकुर समेत अन्य सदस्यों ने भाग लिया। यह भी निर्णय लिया गया कि अब हर तीसरे महीने नियमित रूप से विकास सभा की बैठक आयोजित की जाएगी। इनमें क्षेत्र की जनसमस्याओं पर चर्चा कर उनका समाधान निकाला जाएगा। साथ ही लोगों से आह्वान किया गया कि वे अधिक से अधिक संख्या में सभा की सदस्यता लें, ताकि 38 वर्षों से सक्रिय इस पंजीकृत संस्था के माध्यम से जनहित के कार्यों को प्रभावी ढंग से अंजाम दिया जा सके।