दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में उतरी धर्मपुर किसान सभा
हिमाचल किसान सभा धर्मपुर खण्ड कमेटी ने किसानों की मांगों को लेकर दिल्ली मार्च प्रदर्शन का समर्थन किया है। किसान सभा ने हरियाणा व केंद्र सरकार द्वारा किसानों को दिल्ली में प्रदर्शन न करने देने के लिए अपनाए जा रहे तानाशाही तरीकों की कड़ी निंदा की है। किसान सभा धर्मपुर के खण्ड अध्यक्ष रणताज़ राणा सचिव रामचन्द ठाकुर, मेहर सिंह, रूपचंद, हरजीत सिंह, दूनी चन्द, टोडरमल, टेक सिंह, सूरत सिंह, प्रकाश चन्द, बाला राम, मिलाप चंदेल व ज़िला पार्षद भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने दिल्ली मार्च किया, जिसको हरियाणा की बीजेपी सरकार और मोदी सरकार ने दिल्ली पुलिस के सहारे उनके रास्ते खोद कर और आंसू गैस के गोले दागकर उन्हें खदेड़ने की कोशिश की। उनके आंदोलन को कुचलने का गैर संवैधानिक रवैया अपनाया जो मोदी सरकार की तानाशाही को दर्शाता है। सभा ने कहा कि भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में जिस तरह से किसानों को अपनी मांगों को लेकर दिल्ली मार्च करने से रोकना और उन पर बर्बर लाठीचार्ज करना मोदी सरकार द्वारा अंग्रेजों के शासन की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों के बदलाव से बड़े पूंजीपतियों और देशी - विदेशी कंपनियों का कृषि पर कब्जा हो जाएगा और किसानों की हालत दयनीय हो जाएगी। धर्मपुर किसान सभा की खण्ड कमेटी ने अध्यादेशों को वापिस लेने की मांग की है।