धर्मशाला: कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक से बताई प्रदेश सरकार की उपलब्धियां
धर्मशाला। नगर निगम धर्मशाला के वार्ड नंबर आठ के सकोह में सूचना एवं जन संपर्क विभाग के माध्यम से सरस्वती स्वर संगम के कलाकारों ने लोगों को सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में जानकारी प्रदान की। चार साल विश्वास के प्रगति और विकास के लोक नाट्य के माध्यम से बेहतरीन प्रस्तुति देते हुए कलाकारों ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताया। धर्मशाला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सौजन्य से प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने पर ये कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। नशा निवारण पर भी प्रदेश के विभिन्न विकास खण्डों में चलाये जा रहे प्रदेशव्यापी विशेष प्रचार अभियान आज हुए कार्यक्रम में कलाकारों ने नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम में हिमाचल गृहिणी योजना, हिमकेयर, मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन नंबर 1100, मुख्यमंत्री स्वाबलंबन योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, अंतरजातीय विवाह, अनुदान योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में क्लब संचालक मीना, सुरेंद्र, रीना सहित अन्य कलाकार मौजूद रहे।
