धर्मशाला : राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे दिन जिला कांगड़ा एवं मंडी का दबदबा
धर्मशाला इंडोर स्टेडियम में हिमाचल प्रदेश जूनियर अंडर-19 राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे दिन मुख्यअतिथि के रूप में हिमाचल प्रदेश सरकार में मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार विश्व चक्षु पुरी एवं धर्मशाला नगर निगम के मेयर ओंकार नेहरिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त विशिष्ट अतिथि के रूप पर राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मशाला के प्रधानाचार्य संजय मोगु एवं हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष बलवीर चंदेल उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के दूसरे दिन के क्वार्टर फाइनल मैच में पुरुष एकल वर्ग में कांगड़ा के दिव्यांश दुग्गल ने सिरमौर के रक्षित कुमार को हराकर, हमीरपुर के शिवांश ने शिमला के समक्ष ढालता को हराकर, मंडी के रतन सिंह ने बिलासपुर के प्रणव चंदेल को हराकर तथा सिरमौर के हर्षित नौटियाल ने शिमला के पार्थिव को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। महिला एकल मुकाबले में कांगड़ा की भारती ने मंडी की परीक्षा को हराकर, कांगड़ा की अक्षिता चौधरी ने हमीरपुर की रितिका को हराकर, कांगड़ा की ज्योतिषका ने शिमला की पाखी मंवल को हराकर, सिरमौर की तेजस्विनी ठाकुर ने कांगड़ा की याजवी बलूनी को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। जिला बैडमिंटन संघ के प्रेस सचिव विलास हंस ने बताया कि 30 दिसंबर 12:00 बजे इस प्रतियोगिता का समापन कैबिनेट मंत्री हिमाचल प्रदेश सरवीन चौधरी के सौजन्य से किया जाएगा तथा इस प्रतियोगिता में रहे विजेता एवं उप विजेताओं को मुख्यअतिथि द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
