धर्मशाला: मिनी सचिवालय में होगा जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन
अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 25 जनवरी को प्रातः 11 बजे राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय समारोह मिनी सचिवालय के केबिनेट हॉल, धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा। इस बात की जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार ने एडीसी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन को लेकर हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। इस दौरान कोविड महामारी के दृष्टिगत मतदाता दिवस मनाए जाने के सम्बन्ध में सुझावों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर तहसीलदार निर्वाचन उपेन्द्र नाथ शुक्ला, नायब तहसीलदार निर्वाचन संजय शांडिल, मनमिन्द्र सिंह, निर्वाचन कानूनगो महेश्वर सिंह, प्रियकुंश सहित विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य उपस्थित थे।
