धर्मशाला : एचपीसीए ने इंद्रु नाग से मांगी भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच के सफल आयोजन की दुआ
( words)

दुनिया के खूबसूरत स्टेडियमों में शुमार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 7 मार्च से 11 मार्च तक भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच खेला जाएगा। मैच के सफल आयोजन के लिए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने आज इंद्रु नाग मंदिर में पूजा-अर्चना की है।
गौरतलब है कि धर्मशाला स्टेडियम में जितने भी मैच या क्रिकेट टूर्नामेंट होते हंै तो एचपीसीए इन मैचों के सफल आयोजन को लेकर खनियारा स्थित इंद्रु नाग मंदिर में भगवान इंद्रु नाग की पूजा-अर्चना करती है, ताकि मैच में बारिश बाधा न डाले। इसी कड़ी में अब टेस्ट मैच बिना किसी बाधा के हो जाए, इसके लिए एचपीसीए ने भगवान इंद्रु नाग की पूजा की है। इसके अलावा एचपीसीए द्वारा भंडारे का आयोजन भी किया गया।