धर्मशाला : नए मतदाताओं को मतदाता फोटो पहचान-पत्र देकर किया गया सम्मानित
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उपायुक्त, डॉ. निपुण जिन्दल ने मतदाताओं को मतदान किए जाने के लिए शपथ दिलाई। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 25 जनवरी का दिन प्रत्येक वर्ष मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान में 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके प्रत्येक व्यक्ति को मतदान का अधिकार प्राप्त है। उन्होंने कहा कि मतदान हमेशा निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा किसी भी अन्य प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मतदान करना चाहिए। कोविड-19 की महामारी के दृष्टिगत इस बार कम लोगों के साथ संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें अधिकतम कार्यक्रम को प्रौजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया। इस दौरान मतदाता जागरूकता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यातिथि द्वारा नए पंजीकृत मतदाताओं को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी रोहित राठौर, उपमण्डलाधिकारी (नागरिक) शिल्पी बेक्टा, नायब तहसीलदार निर्वाचन मनविन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य रावमापा कोटला संदीप अवस्थी उपस्थित रहे।
