धर्मशाला : खाद्य वस्तुओं की उच्च गुणवत्ता पर विशेष बल: पंकज
धर्मशाला। खाद्य आपूर्ति निगम के मंडलीय प्रबंधक पंकज शर्मा ने कहा कि खाद्य आपूर्ति निगम तथा विभाग द्वारा सस्ते राशन के डिपुओं के माध्यम से उपलब्ध करवाई जा रही खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए समय समय पर नमूने विश्लेषण हेतु लिए जाते हैं। इसी कड़ी में जिला कांगड़ा स्थित निगम के 20 गोदामों से सरसों के तेल के नमूने विश्लेषण हेतु विभागीय प्रयोगशाला में भेजे गए थे जिनमें से चार की अभी तक रिपोर्ट प्राप्त हुई है जो कि सही पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत खाद्य वस्तुओं का वितरण हिमाचल प्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम के गोदामों से विभिन्न उचित मूल्यों की दुकानों के माध्यम से किया जाता है जिसके अंतर्गत राशन कार्ड धारकों को प्रतिमाह तीन दालें, सरसों तेल, रिफाइंड ऑयल, नमक, आटा, चीनी तथा चावल उपलब्ध करवाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता से संबंधित किसी भी मामले को लेकर मंडलीय कार्यालय के दूरभाष 01892-223138 या मोबाइल नंबर 94180-40320 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि निगम तथा विभाग द्वारा हरसंभव प्रयास किया जा रहा है कि उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता के खाद्यान्न वितरित किए जाएं।
