जोधामल सरायें में संपन्न हुई धर्मशाला व्यापर मंडल की बैठक
जोधामल सरायें में संपन्न हुई धर्मशाला व्यापर मंडल की बैठक धर्मशाला व्यापार मंडल चुनाव समिति की महत्वपूर्ण बैठक शिव दत्त गुप्ता जी की अध्यक्षता में जोधामल सरायें में संपन्न हुई जिसमें चुनाव समिति के सदस्य कमल शर्मा, त्रिलोक चंद सूद, सत्यपाल सूद व अतुल भारद्वाज उपस्थित रहे। इसके दौरान बैठक में चुनाव संबंधी विस्तृत में चर्चा की गई। चर्चा के बाद शिव दत्त गुप्ता ने बताया कि चुनाव पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 9 जनवरी को जोधामल सराय में संपन्न होंगे। जिसके लिए सारी तैयारियां कर ली गई हैं ,सभी उम्मीदवारों को लगभग एक सप्ताह तक व्यापारी भाइयों को आरही समस्याओं व अपना मनीफिस्टो, विचारों को व्यापारी मतदाता बंधुओं के साथ साँझा करनें का अवसर प्रदान किया गया था। मतदान सुबह 9:00 बजे से आरंभ होकर 2:00 बजे तक चलेगा। इसके साथ 3 बजे के बाद मतगणना शुरू की जाएगी। जिसमें सबसे पहले कोषाध्यक्ष पद उसके बाद सचिव तथा अंत में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार की मतगणना की जाएगी। मतगणना पूर्ण होने के पश्चात अंत में सभी उम्मीदवारों का परिणाम एक साथ घोषित किया जायेगा। शिव दत्त गुप्ता ने बताया कि चुनावों में निर्वाचित हुए उम्मीदवारों के साथ चुनाव समिति बाद में बैठक तय करेगी। जिसमें व्यापार मंडल धर्मशाला की कार्यकारणी के गठन व विस्तार को लेकर चर्चा करेगी। व्यापार मंडल की कार्यकारणी के गठन के बाद सभी सदस्यों व चुने हुए प्रतिनिधियों को उनके कर्तव्यों व दायित्वों के निर्वहन की शपथ दिलाई जायेगी।
