धर्मशाला : युवाओं के लिए रोज़गार का अवसर, 7 जनवरी 2022 को होंगे साक्षात्कार
सोमवार को धर्मशाला के क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी द्वारा रोज़गार के इच्छुक पुरुष आवेदकों को सूचना जारी की गई कि HRVS इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से सुजुकी मोटर लिमिटेड, अहमदाबाद ने पुरुष आवेदकों के लिए प्रोडक्शन ब्रांच में 100 पद अधिसूचित किए हैं इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं 50% के साथ और आईटीआई में 60% अंक सहित इन ट्रेड्स में (फिटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, मशीनिस्ट, ट्रेड इलेक्ट्रीशियन, टूल्स और डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, सीओई (ऑटोमोबाइल), ट्रैक्टर मैकेनिक और पेंटर ) जिन आवेदकों ने वर्ष 2015 से 2020 में आईटीआई पास की है और वह युवा जिनकी आयु 18 से 23 वर्ष है इन पदों हेतु वेतनमान रुपए 20100 प्रतिमाह व् अन्य कटौतियों के बाद रुपए 14925 दिया जाएगा। इसमें त्योहार बोनस, उपस्थिति भत्ता, ईपीएफ, खाना खाने के लिए कैंटीन व रहने के लिए हॉस्टल सुविधा भी प्रदान की जाएगी। अतः सभी युवा अपने मूल प्रमाण पत्रों सहित दिनांक 7 जनवरी 2022 को सुबह 10:30 बजे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, आईटीआई दाढ़ी, धर्मशाला में उक्त कंपनी के समक्ष साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो जाए। अधिक जानकारी के लिए आप दूरभाष नंबर 8799736906 पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं। इस भेंट के लिए संबंध में किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता व अन्य देय नहीं होगा। यह रोजगार सूचना लोक हित में जारी की जा रही है।
