धर्मशाला : राजकीय उच्च विद्यालय टिप्प में 'कोरोना से बचाव' पर प्रतियोगिताओं का आयोजन
( words)
बुधवार को राजकीय उच्च विद्यालय टिप्प में 'कोरोना से बचाव' पर मुख्याध्यापक अजय कुमार आचार्य की अध्यक्षता में प्रतियोगिताएं करवाई गई जिसमें चित्रकला भाषण एवं निबंध लेखन प्रतियोगिताएं करवायी गईं।
निबंध लेखन में शिवानी, अंकिता और नेहा
चित्रकला मेँ नेहा, निखिल और आकाश
भाषण में शिवानी, नेहा, सुमेश और तमन्ना ने क्रमश: प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अजय आचार्य ने बताया कि 23 दिसम्बर को होने वाले शिक्षा संवाद के उपलक्ष पर इन सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में विक्रम राणा, संदीप सिंह, अनीता, रेणु व् रवि भी उपस्थित रहे ।
