दाड़लाघाट : धुंदन स्कूल का खंड स्तरीय अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन
( words)

मनाेज शर्मा। दाड़लाघाट
नेशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल धुंदन का खंड स्तरीय अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन रहा। स्कूल ने खो-खो में पहला स्थान हासिल किया और कुश्ती में 65 में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। शारीरिक शिक्षक पूर्ण चंद शर्मा ने बताया की इस प्रतियोगिता का आयोजन नवगांव में किया गया, जिसमें 32 स्कूलों के लगभग 480 के करीब छात्रों ने भाग लिया। स्कूल पहुंचने पर खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य भीमा वर्मा ने बच्चों का स्वागत किया और बच्चों, सभी अध्यापकों और अभिवावकों को इस सफलता के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि ये सफलता स्कूल के साथ साथ पूरे क्षेत्र की है और बच्चों ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है।