बिलासपुर में जिला परिषद की बैठक आयोजित, सड़क, बिजली, पानी के मुद्दों पर हुई चर्चा
बिलासपुर/सुनील: जिला मुख्यालय में बुधवार को जिला परिषद की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता बिमला देवी ने की। बैठक में लंबे अरसे से त्रिफलघाट से बिलासपुर और जबलु झंडूता से घुमारवीं चलने वाली बस को बिलासपुर तक चलाने पर विभाग द्वारा कार्रवाई न करने पर सदस्यों ने रोष प्रकट किया। इस विषय पर अध्यक्ष बिमला देवी ने विभाग को जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में सदस्य बलीराम टैगोर ने लैहड जब्लयाणा योजना पर विभाग से जानकारी मांगी और विभागीय अधिकारी ने बताया कि लैहड जब्लयाणा योजना को कोलडैम योजना की पाईप लाईन डाल दी गई है। रोड विस्तारीकरण का कार्य प्रगति पर हैं। उपाध्यक्ष जिला परिषद ने कहा कि फोरलेन के निर्माण होने से गरामोडा से बाया स्वारघाट तनबौल कल्लर से कोठीपुरा सड़क पर लोगों को रोजगार मुहैया करवाने के लिए चर्चा की गई। उद्योग विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस क्षेत्र में लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए निदेशक उद्योग की अध्यक्षता में संयुक्त निरीक्षण समिति द्वारा इस क्षेत्र में उद्योग स्थापित करने के लिए प्रारम्भिक सर्वेक्षण किया गया हैं और भूमि उपलब्धता के अनुसार उद्योग स्थापित करने की संभावना को तलाशा जा रहा हैं।
जिला में चल रहे विभिन्न प्रोजेक्ट में बाहरी राज्यों के लोगो को ज्यादा रोजगार देने के मामले में चर्चा की गई इसके अतिरिक्त बाहरी राज्यों से जिला में काम कर रहे लोगों के संबंधित कंपनी द्वारा पुलिस स्टेशन में रजिस्ट्रेशन करवाई गई है या नहीं इसके बारे में पूरा ब्योरा मांगा गया।
सदस्य सत्या देवी ने ब्रह्मपुत्र से दयोथ सड़क पर काली मिट्टी नामक स्थान सड़क बार-बार बंद होने से स्कूल कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं और आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है मामले को उठाया, जिसमें लोक निर्माण विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस जगह का प्राक्कलन कर लगभग 5 लाख रुपए का एस्टीमेट तैयार किया गया है और प्रशासन द्वारा धन मुहैया करवाने पर कार्य को जल्द पूरा किया जाएगा। सदस्य शैलजा शर्मा ने बेहना झट्टा की 13 ग्राम पंचायत में बार-बार बिजली के कट लगने और कुछ ग्राम पंचायत में कम वोल्टेज की समस्या को उठाया और हाउस ने विभाग को जल्द से जल्द इस क्षेत्र में कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक ने उपाध्यक्ष मानसिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवंटित मकान का विभाग से ब्यौरा मांगा। संबंधित विभागीय अधिकारी ने बताया कि जिला बिलासपुर के लिए केंद्र सरकार की ओर से 1793 मकान आवंटित हुए हैं जिसमें से 1280 मकान आवंटित कर दिए गए हैं।
सदस्य आई०डी० शर्मा, ने विभागीय अधिकारी ने चिकित्सा खण्ड घुमारवीं के अर्न्तगत पीएचसी लैहड़ी सरेल व पीएचसी सुसनाल बरोटा ग्राम पंचायत में कई महीनों से एमओ चिकित्सा अधिकारी का पद खाली होने और जन आरोग्य समिति की बैठक तक नहीं होने के मामले को उठाया। जिस पर विभागीय अधिकारी ने बताया कि पीएचसी लैहड़ी सरेल व पीएचसी सुसनाल के लिए एमओ का अतिरिक्त प्रभार अन्य अधिकारी को दिया गया है और जल्द ही जन अरोग्य समिति का बैठक आयोजन कर लोगों को लाभ दिया जाएगा। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त बिलासपुर डॉ निधि पटेल ने सभी अधिकारियों को बैठक में दिए गए दिशा निर्देशों को अमल में लाने और सभी विकास के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला परिषद के सभी सदस्य और अधिकारी उपस्थित रहे।