मंडी : क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष अजय राणा ने गुरू रविदास के जीवन पर डाला प्रकाश
जिला मंडी के बल्ह क्षेत्र की ग्राम पंचायत बाल्ट में बल्ह विकास मंच द्वारा आयोजित किए जा रहे सात दिवसीय सर्व सामाजिक धर्म शान्ति सम्मेलन और भागवत कथा के पांचवे दिन बौद्धिक शोध कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में जिला मंडी क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राणा और विशेष अथिति के रूप में राष्ट्वादी संगठन करणी सेना के जिला मंडी अध्यक्ष एवं नेर चौक पार्षद रजनीश सोनी, भूमि विकास बेंक के निदेशक महेंद्र गोस्वामी, आदि ने शिरकत की और सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिए बल्ह विकास मंच को बधाई दी।
अजय राणा ने गुरू रविदास के जीवन पर प्रकाश डाला, सनातन धर्म मूल है, महिलाओं की भागीदारी हर जगह बढ़ रही है, संस्कारों को अपनाने की आवश्यकता है, ऐसे कार्यक्रमो के आयोजन होते रहने चाहिए, युवाओं को खेलो की तरफ जाना चाहिए जिससे स्वस्थ भी रहते है और नशे से दूर भी रहा जा सकता है। डाo बाबा साहब अम्बेडकर ने दलित कल्याण हेतु मजबूत सविंधान की नीव रखी, उन्ही के कारण आज हर जाति, वर्ग अपनी बात रखने में स्वंतत्र है।
करणी सेना के जिलाध्यक्ष रजनीश सोनी ने कहा कि कलयुग के समय हर तरह की समस्या का समाधान भगवत गीता में है और योगेस्श्वर भगवान श्री कृष्ण के सम्पूर्ण जीवन और उनके मुखार बिन्द से निकली भावगत गीता में कही गए अध्याय को अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है। आज के युग में जब आधुनिक तकनीक और गैजेट होने के बावजूद भी एक दूसरे के साथ दूरियां बन रही है। इसके ऊपर चिंतन की जरूरत पड़ती रहेगी, अपने अंदर झाँकने की आवश्यकता है, आने वाले समय में युवाओं को भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए युवा वर्ग को इस तरह के मंच प्रदान करने की आवश्यकता पड़ने वाली है। युवाओं को बेरोजगारी के विषय पर निराश नहीं होना चाहिए तथा सकरात्मक रवैये से हर समस्या का समाधान सम्भव हो सकता है। बल्ह विकास मंच के अध्यक्ष संजय सुरेहली ने कहा की सर्व समाज के विकास हेतु इस तरह का कार्यक्रम उनके स्वर्गीय पिता की चतुर्थ वार्षिक पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया है, विकास के मद्देनज़र सभी वर्गो को एक जुट होने की आवश्यकता है। बेरोजगारी पर नीति बनाने की आवश्यकता है, छोटी छोटी इकाईयां स्थापित करने से और रोजगार कैसे उतपन्न किया जा सके इस पर गंभीर होना पड़ेगा। हर वर्ग को अवसर मिलने चाहिए। योग्य व्यक्ति किसी भी जाति से समन्धित हो उसकी योग्यता के आधार पर मौका देना पड़ेगा तभी समग्र विकास होगा
कार्यक्रम में भागवत कथा कर रहे स्वामी राम शंकर जी उर्फ़ डिजिटल बाबा ने मुख्य वक्ताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और कथा के माध्यम से सभी को संदेश दिया कि मनुष्य के समग्र विकास हेतु सभी को जातिवाद से ऊपर उठकर एक होना चाहिए ताकि हर वर्ग के व्यक्ति को लाभ मिल सके। श्रीमद भागवत पुराण ने यही संदेश सनातन धर्म के कल्याण हेतु दिया है। कार्यक्रम में मुख्य वक्ताओं के साथ रविकांत, रंजीत पठानिया, अमर सिंह सकलानी, गौरी शर्मा, तुलसी राजपूत, गुलाब सिंह, हरीश कुमार हैरी, नवीन राणा, नरेश कुमार, नरेंद्र कुमार, मान सिंह, बीरबल, चौधरी राम, दयाल सिंह आदि उपस्थित रहे।