लाहौल-स्पीति पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी को जिला पुलिस विभाग ने दी विदाई, अब देहरा में संभालेंगे कार्यभार

विदाई समारोह का किया गया आयोजन
**अब देहरा के नए पुलिस अधीक्षक का संभालेंगे कार्यभार
लाहौल-स्पीति पुलिस विभाग के अधिकारियों व जवानों ने पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी(आईपीएस) को ज़िला मुख्यालय केलांग में एक विदाई समारोह आयोजित कर विदाई दी। जिला लाहौल-स्पीति पुलिस विभाग के अधिकारियों व जवानों ने गहरे सम्मान और कृतज्ञता के साथ पुलिस अधीक्षक को विदाई दी। उन्होंने बताया कि एसपी मयंक चौधरी का कार्यकाल दूरदर्शी नेतृत्व, अटूट समर्पण और जन सेवा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण रहा है। उनके मार्गदर्शन में जिला पुलिस ने कानून प्रवर्तन और सामुदायिक विश्वास में नए मील के पत्थर हासिल किए। ईमानदारी और उत्कृष्टता की उनकी विरासत हमें प्रेरित करती रहेगी। हम उनके भविष्य के प्रयासों के लिए अपनी शुभकामनाएं देते हैं और उनके अमूल्य योगदान के लिए उन्हें धन्यवाद देते हैं।