एडिशनल एसपी सोलन के साथ हुई जिला पुलिस पेंशनरों की बैठक
*बैठक के आयोजन के लिए डीजीपी व पुलिस अधीक्षक सोलन का किया धन्यवाद
प्रदेश पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन के मुख्य सलाहकार धनीराम तंनवर ने बताया कि पुलिस हैडक्वाटर द्वारा जो दिशा निर्देश पूरे हिमाचल के पुलिस अध्यक्षों को जारी हुए थे उनके मुताबिक सोलन पुलिस लाइन के मीटिंग हॉल में एडिशनल एसपी राजकुमार साहब की अध्यक्षता में पुरे जिला के पुलिस पेंशनर के साथ मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें सर्वप्रथम संगठन द्वारा डी,जी,पी व पुलिस अधीक्षक सोलन का इस पहली मीटिंग के आयोजन पर धन्यवाद किया गया व अपनी पुरानी मांगों के बारे संगठन द्वारा अध्यक्ष के सामने प्रस्तुत किया गया। जैसे की पुलिस हैडक्वाटर द्वारा अंतिम सम्मान की पालना करने के लिए मांग रखी गई कि जिस प्रकार के आदेश हेडक्वार्टर द्वारा पूरे प्रदेश में जारी किए गए हैं उनकी पालना पूरी तरह से की जाए ना की अपनी मर्जी या आधा अधूरा सम्मान प्रदान किया जाए और आदेश के मुताबिक इस आदेश की कॉपी को हर जिला के थाना में नोटिस बोर्ड पर लगाया जाए ताकि कोई भी अधिकारी यह ना कह सके कि उन्हें इस प्रकार के आदेश की जानकारी नहीं है जैसा कि पहले से होता रहा है। जब भी कोई पुलिस ऑफिसर थाना के निरीक्षण के लिए जाए तो यह सुनिश्चित किया जाए कि क्या अंतिम सम्मान के आदेश की कॉपी थाना के नोटिस बोर्ड पर लगी है या नहीं।
पुलिस थाना और चौकियों में किसी पेंशनर के आने पर उनका पूरी तरह से सम्मान किया जाए और उनकी बात को गंभीरता से सुना जाए उसको सुलझाया जाए,जितने भी मेडिकल बिल पेंशनरों के कई सालों से पेंडिंग पड़े हैं उन्हें जल्दी से जल्दी भुगतान करने का कार्य किया जाए ताकि पुलिस पेंशनर अपना इलाज सही तरीके से समय पर करवा सके। पुलिस कैंटीन जो जिला के पुलिस लाइनों में स्थापित की गई है उसे हर थाना क्षेत्र में किसी निश्चित तिथि को मोबाइल कैंटीन के तौर पर भेजा जाए जहां से पेंशनर अपने नजदीकी स्थान से सस्ता सामान प्राप्त कर सके क्योंकि पुलिस लाइन बहुत से लोगों को सैकड़ो मील दूर पड़ती है। जिन पुलिस पेंशनरों के आइडेंटी कार्ड अभी तक नहीं बनाए गए हैं उन्हें जल्दी से पहचान पत्र तैयार करके दिए जाएं। धनीराम तनवर ने बताया कि एडिशनल साहब ने सभी पुलिस पेंशनर से आग्रह किया कि वह अपराधिक घटनाओं व सभी प्रकार के नशा बेचने व रखने वालों के बारे स्थानीय पुलिस की सहायता करें व उन्हें हर प्रकार का सहयोग दें। बैठक में सेवा निवृत्त पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कंवर , रामकुमार,मदन लाल श्याम लाल ठाकुर ,सतपाल, नेकीराम ,बेद ठाकुर ,जीत सिंह, संतराम चंदेल ,दीप राम ठाकुर ,नागेंद्र ठाकुर, रतिराम शर्मा, ओम ठाकुर ,लेख राम कायथ,पुष्पा सूद, पतराम ,जगदीश ठाकुर, जगदीश गर्ग ,धर्म सिंह ठाकुर, निर्मल ठाकुर सहित लगभग 70 सदस्यों ने भाग लिया।