जसवां:परागपुर-लोगो ने सड़क के लिए दान की बेशकीमती जमीन
जसवां:परागपुर : ब्लॉक खन्ड परागपुर केे अन्तर्गत ग्राम पंचायत नलसुहा में प्रदेश उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर के प्रयासो से सड़क बनने का सपना साकार हो चुका है। बता दें नलसुहा, सुकेड के तहत 6 लोगो ने नायब तहसीलदार परागपुर नाजिर हुसैन की उपस्थिति में वार्ड पंच दीपक राणा के माध्यम से अपनी लाखो करोडों रुपये की क़ीमती ज़मीन लोक निर्माण विभाग को दान स्वरूप देकर इलाके भर मे मिसाल कायम की है। लोगो ने ज़मीन विभाग के नाम कर एक नया अध्याय लिखा है। उक्त भूमि दानवीरों की सीख उन लोगो को भी लेनी होगी जो अपनी एक इंच जमीन के लिए एक दूसरे पर मारपीट व जान लेने के लिए उतारु हो जाते है। वार्ड पंच दीपक राणा ने बताया लिंक रोड मंदवाड़ा वाया चनौरिया बस्ती - बाबा बलोटू सुकेड -डडारी सड़क के लिए उद्योग एवम परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने 6 करोड़ 43 लाख रुपये सेक्शन किये हुए थे वहीं गाँव सुकेड के समीप सड़क के लिए जमीन नहीं होने की वजह से लगभग 30 मीटर बिना बनाये उसे छोड़ दिया गया था । दीपक राणा ने बताया कि उक्त सड़क के लिए दानवीर जसवंत सिंह, मनोहर लाल, बलदेव सिंह, कुलदीप सिंह निवासी नलसूहा व कर्मवीर सिंह निवासी सुनहेत व प्रीतम चन्द निवासी सुकेड ने अपनी भूमि दान कर दी है अब विभाग उक्त स्थान पर सड़क बनाने का कार्य शुरू कर सकता है।
