ऊना : पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम जयराम ठाकुर के डबल इंजन ने दिया बल्क ड्रग पार्क
1200 करोड़ का पार्क , हज़ारों करोड़ के निवेश के साथ, 20 हज़ार को मिलेगा रोजगार
हिमाचल को विश्वव्यापी पहचान देगा बल्क ड्रग पार्क
रचना झीना शर्मा...
सहज पके सो मीठा होय, कर्म कर, फल की इच्छा ना कर... जब आपका कर्म ठीक होगा, मेहनत अच्छी होगी, इमानदारी होगी, तो फल भी मीठा होगा और कर्म का परिणाम भी अच्छा आएगा। हिमाचल प्रदेश की सरकार प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में इसी भावना के साथ काम कर रही है, जिसके चलते लगाता प्रदेश को विकास के पथ पर जहां आगे बढ़ाने में मदद मिल रही है। वहीं, हिमाचल प्रदेश को अनेक कल्याणकारी, विकासशील योजनाएं केंद्र सरकार से प्राप्त हो रही हैं। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हिमाचल के लोकप्रिय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की जुगलबंदी से हिमाचल प्रदेश को डबल इंजन की सरकार का लगातार लाभ हो रहा है। डबल इंजन की सरकार क्या होती है? यह हिमाचल प्रदेश को मिले आर्ट ऑफ स्टेट बल्क ड्रग पार्क की सौगात से पता चलता है। एक ही योजना ने केंद्र सरकार 1000 करोड़ रुपए की मदद आधारभूत ढांचा विकसित करने में करेंगी। वहीं, हिमाचल प्रदेश इस योजना के लिए 190 करोड़ का योगदान देगा।
यह 1190 करोड़ रुपए का बल्क ड्रग पार्क केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश द्वारा दी गई बीड़ को सर्वश्रेष्ठ मानते हुए दिया गया है। हिमाचल में अन्य राज्यों के साथ प्रतियोगिता करके इस बल्क ड्रग पार्क को प्राप्त किया है। इसका श्रेय जहां देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है, जिनका हिमाचल प्रदेश के साथ गहरा नाता है ,जो हिमाचल को अपना घर मानते हैं, उनके प्रयासों के लिए इस सौगात पर प्रदेश हार्दिक आभार व्यक्त करता है। वहीं, इसका श्रेय हिमाचल प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को जाता है, जिनके नेतृत्व में हिमाचल के जिला ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र के पोलियां सहित दो अन्य गांव में 1405 एकड़ भूमि चिन्हित की गई, इसमें से भी अधिकतर भूमि सरकारी है। कुछ भूमि निजी है, जिसका स्थानीय लोगों के साथ विश्वास में लेकर एग्रीमेंट किया गया है। वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में उद्योग विभाग व जिला प्रशासन ने कर्मठता के साथ बेहतरीन बिड तैयार कर फाइल केंद्र को भेजी, जिस पर अन्य राज्यों के साथ प्रतियोगिता करने के बाद हिमाचल प्रदेश के भाग की खुशी के पल आए की एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट हिमाचल के नाम हुआ है।
इससे हिमाचल की पहचान विश्व भर में होगी, क्योंकि हिमाचल जहां एशिया में फार्मा हब के रूप में जाना जाता है। वहीं, अब फार्मा कच्चे माल का उत्पादन भी बल्क ड्रग पार्क में हो पाएगा। जिसके चलते चीन का मुकाबला किया जा सकेगा, बेहतरीन कच्चा उत्पाद फार्मा कंपनियों को यहां से मिल पाएगा, खास बात यह है कि यह प्रोजेक्ट हिमाचल प्रदेश को मिला इसके अलावा गुजरात व आंध्रप्रदेश को भी ऐसे बल्क ड्रग पार्क दिए गए। इसी से महत्व डबल इंजन का समझा जा सकता है कि किस प्रकार से हिमाचल प्रदेश ने इस प्रोजेक्ट को लेकर के मैदान मारा है। इसके लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बधाई के पात्र है। हिमाचल प्रदेश में इस बल्क ड्रग पार्क के माध्यम से हज़ारों करोड़ रुपए का निवेश होगा, अनेक कच्चा माल बनाने वाली कंपनियां आएंगी, जिनको प्रदेश सरकार ऋण, भूमि, बिजली-पानी सैनिटेशन से लेकर अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाएंगी। वही इसमें 20 हज़ार युवाओं को प्रत्यक्ष रोजगार प्राप्त होगा। 10,000 से अधिक को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। यह बल्क ड्रग पार्क हिमाचल प्रदेश के विकास में, राजस्व में एक महत्वपूर्ण भूमिका में होगा, जो प्रदेश को औद्योगिक क्षेत्र में भी आगे बढ़ाने में मदद करेगा। प्रदेश में 650 से अधिक फार्मा कंपनियां है। करोड़ों की वार्षिक टर्न ओवर है। यह बल्क ड्रग पार्क उत्तर भारत के लिए सौगात रहेगा।
यह सुविधा मिलेगी
इस बल्क ड्रग पार्क के लिए आने वाले निवेशकों को निवेश पर उच्च प्रतिलाभ के प्रस्ताव में उपयोगिता शुल्क और अतिरिक्त प्रोत्साहन के रूप में 10 साल के लिए तीन रुपए प्रति यूनिट की दर से बिजली, 10 वर्ष के लिए शून्य रख-रखाव शुल्क और गोदाम शुल्क के अलावा 33 साल के लिए एक रुपए प्रति वर्गमीटर प्रति वर्ष भूमि दर, स्टांप शुल्क में छूट, अधिकतम निवेश के उच्च रिटर्न को सुनिश्चित करने के प्रस्ताव में प्रति वर्ष 51 लाख रुपए तक के सावधि ऋण पर सात प्रतिशत ब्याज सबवेंशन व शुद्ध एसजीएसटी पर 70 प्रतिशत छूट मिलेगी।120 मेगावाट बिजली दी जाएंगी।
विपक्ष की बोलती बंद
केंद्र व हिमाचल सरकार द्वारा जिस प्रकार से महत्वकांक्षी बल्क ड्रग पार्क हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के हरोली को मिला है। उससे विपक्ष की बोलती बंद हो गई है। विपक्ष इस बल्क ड्रग पार्क के विरोध में खड़ा होता दिखा, चाहे जिला प्रशासन को विरोध में ज्ञापन देने की बात हो, हाईकोर्ट में एफिडेविट देने की बात हो, भालू रहते हैं का छोर डालने की बात हो, यह छोर डालते रहे कि बल्क ड्रग पार्क नहीं मिलेगा, विपक्ष ने नकारात्मक प्रचार किया और यही चाहा कि यह बल्क ड्रग पार्क जिला ऊना के हरोली व हिमाचल को ना मिले, लेकिन कहावत है कि 'मुदई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है, होता वही है जो मंजूरे खुदा होता है', लेकिन हिमाचल विरोध के विपक्ष के मंसूबों को डबल इंजन ने मुंह तोड़ जंबाब दिया है। अब विपक्ष मुंह नही दिखा पा रहा।
नड्डा व अनुराग का रहा सहयोग
हिमाचल प्रदेश को केंद्र की ओर से अनेक विकास की योजनाएं मिल रही है। हिमाचल प्रदेश सीना चौड़ा होता है, जब भारतीय जनता पार्टी जो विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है ,उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमाचल से जगत प्रकाश नड्डा हैं। वहीं, केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर हैं। देश के प्रधानमंत्री हिमाचल के प्रति विशेष लगाव रखते हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लगातार बल्क ड्रग पार्क के लिए जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर आवाज को उठाया। वही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के माध्यम से व मुख्यमंत्री अनुराग ठाकुर के समक्ष भी मुद्दे को उठाया और इनके भी सक्रिय सहयोग को प्राप्त किया। आज हिमाचल के लिए खुशी है कि बल्क ड्रग पार्क एक तोहफे के रुप में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश को मिला है।
चमकेगी प्रदेश की तस्वीर
हिमाचल प्रदेश में हर क्षेत्र में विकास किया है, औद्योगिक क्षेत्र में विकास हुआ है, प्रदेश को जब औधोगिक पैकेज अटल बिहारी वाजपयी की सरकार में मिला, तब निवेश को आगे बढ़ाने में मदद मिली। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में हर क्षेत्र में विकास डबल इंजन की सरकार में किया है। बड़ी-बड़ी योजनाएं मिली है, निश्चित रूप से ड्रग्स पार्क अपने आप में एक बड़ा तोहफा है, जो प्रदेश की चमक को बढ़ाने का काम करेगा, जिसका श्रेय प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व को जाता है।
रचना झीना शर्मा
(स्वतंत्र लेखिका है, भाजपा कसुम्पटी मंडल की उपाध्यक्ष है)