गगरेट : डॉ. रमन को मिला दौलतपुर चौक कॉलेज का अतिरक्त प्रभार
( words)
नेहा पराशर। गगरेट
महाराणा प्रताप कालेज अंब के प्राचार्य डॉ. रमन कुमार को राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर चौक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। उल्लेखनीय है कि प्राचार्य एसके बंसल के बाद से ही दौलतपुर चौक में प्राचार्य का पद खाली चल रहा था, जिसके चलते महाराणा प्रताप गवर्नमेंट ॉलेज अंब को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं, डॉ. रमन कुमार ने कहा कि कॉलेज के विकास कार्यों को सुचारू रूप से चलाना तथा अनुशासन रखना उनकी प्राथमिकता रहेगी और कॉलेज के छात्रों के सर्वांगींण विकास हर संभव कदम उठाए जाएंगे।