भारतीय सड़क कांग्रेस अधिवेशन में हिमाचल की ओर से डॉ. सुरेश वालिया ने किया प्रतिनिधित्व
देहरा रायपुर छत्तीसगढ़ में भारतीय सड़क कांग्रेस अधिवेशन में पीएमजीएसबाई की नई तकनीक की जानकारी हेतु हिमाचल प्रदेश की तरफ से डा सुरेश वालिया ने प्रतिनिधित्व किया है। जानकारी के अनुसार रायपुर छत्तीसगढ़ में हुए इस अधिवेशन में पीएमजीएसबाई ओर कंक्रीट उपचारित बेस सड़को के वारे में जानकारी साँझा करना इस अधिवेशन का मुख्य लक्ष्य रहा, इस अधिवेश का शुभारंभ सड़क परिवहन मंत्री भारत सरकार नितिन गंडक़री ने किया। हिमाचल की ओर से डॉक्टर सुरेश वालिया ने इस कॉन्फ्रेंस में प्रस्तुति दी इस दौरान उन्होंने हिमाचल में सीमेंट ट्रीटेड बेस नवीनतम तकनीक से किस तरह से भविष्य में सड़कों को बनाया जाएगा उसकी जानकारी देश भर से आए हुए डेलीगेट्स में सांझी की। वही पीएमजीएसबाई में पूरे प्रदेश भर में बनाई जा रही सड़को को आने वाले समय मे कैसे बनाया जाएगा उनकी नई तकनीक एवं डिजाइन के बारे में भी जानकारी प्रस्तुत की,वहीं डॉक्टर सुरेश वालिया को इस अधिवेशन में बेस्ट परफॉर्मर के पुरस्कार से भी नवाजा गया, जोकि हिमाचल प्रदेश के लिए खुद में एक गौरव की बात है। आपको बता दें डॉक्टर सुरेश वालिया इस वक्त देहरा में बतौर अधिशाषी अभियंता अपनी सेवाएं दे रहे हैं।