शिलाई गावँ में पीने के पानी का संकट बरकरार, लोगों ने समस्या के तुरंत समाधान की उठाई मांग
शिलाई(सिरमौर): शिलाई गावँ में पीने के पानी का संकट बरकरार है मंगलवार को युवा संघर्ष समिति के युवा, कस्तूरबा महिला मंडल तथा प्रगति महिला मंडल की महिलाएं पेयजल की किल्लत के चलते एक प्रतिनिधिमंडल जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता से मिला तथा ज्ञापनो के माध्यम से पेयजल किल्लत की समस्या का तुरंत समाधान करने की मांग की गई तथा शिलाई गावँ के लिए निर्मित पेयजल उठाऊ योजना डूमोट खाला से शिलाई गावँ को चालू करने की मांग की
इन्होंने बताया कि शिलाई के लिए दशकों पूर्व बनी नेडा खड्ड उठाऊ पेयजल योजना से शिलाई बाजार को ही नियमित पेयजल मिलता है शिलाई गावँ को तो सप्ताह बाद ही पानी नसीब होता है सरकारी कार्यालय व सरकारी आवास कुहन्ट-बाली-कोटि प्रवाह पेयजल लाइन से जुड़े है जिसमे 24 घण्टो पानी चलता है इसलिए अधिकारियों व कर्मचारियों को कोई दिक्कत नही है शिलाई गावँ को विभाग ने इस लाइन से नही जोड़ा
नेड़ा खड्ड लिफ्ट योजना से शिलाई बाजार व शिलाई गावँ जुड़ा हुआ है बाजार के लोगो को तो इससे पर्याप्त पानी मिल जाता है लेकिन गावँ की हालत यह है कि गर्मियों में तो 20-20 दिन बाद पानी मिलता है लेकिन बरसात में भी 6-7 दिनों के बाद पानी नसीब हो रहा है जिसके कारण लोगो को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है
बताते चले कि शिलाई गावँ की पापो का खाला से आने वाली प्रवाह पेयजल लाइन विभागीय लापरवाही की शिकार हो गई है जिससे पेयजल की अधिक किल्लत हो गई जल शक्ति विभाग पेयजल की इस लाइन को वर्षों से ठीक नही कर पा रहा है जिसके कारण गावँ के कुछ लोगो ने इसी पेयजल के स्त्रोत से निजी पेयजल लाइनें प्लास्टिक पाइपों में अपने घर तक पानी पहुंचाया है लेकिन विभाग बंद पड़ी इस पेयजल लाइन को चालू नही कर पाया है
इस कारण भी गावँ के लोगो को पानी की किल्लत हो रही है और विभाग 6-6 दिन बाद लिफ्ट का पानी छोड़ रहा है
इस सम्बंध में ग्राम पंचायत शिलाई ने भी अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग मंडल शिलाई को पारित एक प्रस्ताव में लिखा है कि शिलाई गावँ के ग्रामीणों को पीने के पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है तुरंत नई उठाऊ योजना डूमोट से शिलाई को शुरू की जाए पंचायत प्रधान शीला नेगी ने बताया कि गावँ के करीब 400 परिवारो के लिए सरकार द्वारा नई उठाऊ पेयजल योजना डूमोट से बनाई है जिसका ट्रायल भी हो चुका है इस योजना को तुरंत चालू किया जाए
उधर जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता प्रदीप चौहान ने महिलाओं व ग्रामीण युवाओं की पेयजल समस्या ज्ञापन मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि तीन दिनों के भीतर समस्या का समाधान कर दिया जाएगा डूमोट खड्ड से गावँ शिलाई के लिए पृथक निर्मित उठाऊ योजना को चालू कर दी जाएगी जिससे ग्रामवासियों की पेयजल समस्या का समाधान हो जाएगा। इस मौके पर कस्तूरबा महिला मंडल,प्रगति महिला मंडल की महिलाओं सीमा देवी,लीला नेगी,सोरतो देवी,बालमा देवी,वबीता देवी,रीता देवी,अतरो देवी,तारा देवी,सुशील तोमर,सन्नी देवी, जग्गो देसाइक,विद्या देवी,कौशल्या,सत्य तोमर,किरण,सुमित्रा,शीलादेवी,सुनीता,विजमा,ललिता,सविता तथा युवा संघर्ष समिति के मोहन नेगी,विक्रम नेगी,कपिल तोमर,रणजीत नेगी,अजय तोमर,मनोज नेगी,मोहन लाल,देवेंद्र सिंह,तनुज तोमर,प्रियांशु,अमित तोमर,शुपा राम केशव तोमर,अमित तोमर,दलीप सिंह,स्वरूप सिंह,,आँशुक,राहुल,तपेश तोमर,किशन सिंह,बलबीर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।