रिकांगपिओ : ट्रैक्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक की हुई मौत
समर नेगी। रिकांगपिओ
जिला किन्नौर के आसरंग संपर्क सड़क मार्ग पर रविवार देर शाम लापो नामक स्थान पर एक ट्रैक्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक की मौत हो गई है, जबकि इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से व एक आंशिक रूप से घायल हुआ है। मृतक की पहचान टॉप बहादुर गिरी (चालक) पुत्र शेर बहादुर निवासी नेपाल के रूप में हुई है, जबकि इस हादसे में रमेश कुमार निवासी नेपाल गंभीर रूप से व सुभाष निवासी नेपाल आंशिक रूप से घायल हुआ है। जानकारी के अनुसार चालक टॉप बहादुर गिरी अन्य दो साथियों रमेश व सुभाष के साथ ट्रैक्टर (एचपी 67- 3942) में लापो की तरफ जा रहे थे कि लापो के पास ही चालक ट्रैक्टर से नियंत्रण खो बैठा, जिससे ट्रैक्टर सड़क मार्ग से लगभग 200 फीट नीचे गहरी खाई में गिरकर बुरी तरह दुर्घटना ग्रस्त हो गया तथा चालक टॉप बहादुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर को खाई में गिरते हुए देखकर रमेश व सुभाष ने छलांग लगा दी, जिससे रमेश गंभीर रूप से व सुभाष आंशिक रूप से घायल हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस स्टेशन मूरंग से आईओ राजीव पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व स्थानीय लोगों की सहायता से शव को गहरी खाई से निकालकर अपने कब्जे में लिया तथा घायलों को उपचार के लिए क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ लाया गया, जहां गंभीर रूप से घायल रमेश को प्राथमिक उपचार के बाद रामपुर रैफर कर दिया गया है। वहीं, एसपी किन्नौर अशोक रतन ने बताया कि पुलिस ने पीएचसी लिप्पा में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया है तथा पुलिस ने आईपीसी धारा 279, 337 व 304 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है तथा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।