Education First में जाने कौन सा शिक्षण संस्थान है आपके लिए सबसे उपयुक्त
About Education First :
हिमाचल प्रदेश के हजारों छात्र हर वर्ष स्कूली शिक्षा पूर्ण कर विभिन्न कॉलेज - यूनिवर्सिटी में दाखिला लेते है। वहीँ कई छात्र पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए, तो कई पीएचडी व उच्च शिक्षा के लिए विभिन्न यूनिवर्सिटीज का रुख करते है। इनमें से कुछ सरकारी संस्थानों को प्राथमिकता देते है तो कुछ निजी संस्थानों को। कुछ हिमाचल प्रदेश में ही बेहतर ऑप्शन तलाशते है तो कुछ बाहरी राज्यों को तवज्जो देते है। किस संकाय के लिए कौन सा संस्थान बेहतर है, कहाँ रिसर्च सुविधाएँ अन्य के मुकाबले इक्कीस है, कौन से संस्था नियामक आयोग के मापदंडो के अनुसार चल रहे है और कौन नियमो की अवहेलना कर रहे है, एडमिशन लेने से पहले इन तमाम सवालों के जवाब जरूरी है। हिमाचल प्रदेश के ही एक निजी विश्वविधालय में बरसो तक फर्जी डिग्रीयों का गोरखधंधा चलता रहा। अब भी हजारों छात्रों को डिग्री नहीं मिली है जो उक्त विश्वविधालय में अपने जीवन के कीमती वर्ष और पैसा लगा चुके है। वहीँ बीते दिनों ही नियामक आयोग ने कई निजी संस्थानों की मान्यता रद्द की है। न सिर्फ हिमाचल बल्कि देशभर में इस तरह के मामले आम है। ऐसे में सही संसथान का चयन बेहद जरूरी है।
हिमाचल प्रदेश सरकार की सोच और प्रयासों की बदौलत कई सरकारी संस्थान ऐसे है जिनका मुकाबला निजी संस्थान नहीं कर पाते। इन संस्थानों की फीस भी जायज है और ये NIRF व अन्य रैंकिंग के मामले में कई निजी संस्थानों से बेहतर है। वहीँ कई निजी संस्थान रिसर्च के क्षेत्र में अच्छा कर रहे है तो कुछ की प्लेसमेंट बेहतर है। कोई संस्थान मैनेजमेंट के लिए ज्यादा उपयुक्त है तो कोई लिटरेचर व फाइन आर्ट्स के लिए। शिक्षा एक व्यक्ति की भविष्य की ही नहीं बल्कि पुरे राष्ट्र के भविष्य की नींव है, ऐसे में सही संस्थान का चयन बेहद आवश्यक है। सही संस्थान के चयन कैसे करे इस बाबत कई बार छात्रों को जानकारी नहीं होती, तो कई बार वे कंफ्यूज होते है कि कौन सा क्षेत्र उनके लिए बेहतर है। छात्रों की इसी दुविधा को हल करने के उद्देश्य से फर्स्ट वर्डिक्ट शुरू करने जा रहा है एक विशेष पहल ' Education First '.
Education First में चर्चा होगी विभिन्न शिक्षण संस्थानों की, सरकार के मापदंडो की, नई शिक्षा नीति के बाद खुले अवसरों की, कोशिश रहेगी छात्रों की हर शंका को समाधान हो। यदि आप किसी भी संस्थान में प्रवेश लेने के इच्छुक है या किस संस्थान में प्रवेश ले इसी लेकर दुविधा में है, तो हम एक्सपर्ट्स के जरिये आपको देंगे सही जानकारी। आपको अवगत करवाएंगे सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों से, आपके लिए उपलब्ध सर्वश्रेष्ठ विकल्पों से।
अपनी query अपने नाम, नंबर और जानकारी के साथ हमे मेल करें education@firstverdict.com