जयसिंहपुर : पॉलिटेक्निक काॅलेज तलवाड़ में अब कंप्यूटर व इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कोर्स भी होंगे शुरू
विधायक रविंद्र धीमान ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का व्यक्त किया आभार
नरेंद्र ठाकुर। जयसिंहपुर
उपमंडल के तहत तलबाड़ पॉलिटेक्निक कॉलेज में अब कंप्यूटर इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग का डिप्लोमा भी शुरू हो जाएगा। इस संबंध में सरकार ने 6 सितंबर को अधिसूचना जारी कर यह डिप्लोमा कोर्स शुरू करने की बात कही है। प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में तलवाड़ पॉलिटेक्निक कॉलेज में यह दोनों ट्रेड शुरू करने का फैसला हुआ था। 2008 में स्थापित इस पॉलिटेक्निक कॉलेज में अभी केवल दो ही ट्रेड सिविल व ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग चल रहे हैं और प्रदेश के संस्थान विभिन्न भागाें से 265 के लगभग छात्र-छात्राएं तलबाड़ पॉलिटेक्निक कॉलेज में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। अभी 3 अगस्त को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में तलबाड़ पॉलिटेक्निक कॉलेज में फार्मेसी ट्रेड शुरू करने का फैसला लिया गया था। अब यहां इलेक्ट्रिक व कंप्यूटर इंजीनियरिंग के कोर्स भी शुरू करने की मंजूरी मिल गई है। विधायक रविंद्र धीमान फार्मेसी के बाद कंप्यूटर व इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग के डिप्लोमा कोर्स शुरू करने के लिए सीएम जयराम ठाकुर का आभार जताते हुए कहा कि तलबाड़ पॉलिटेक्निक कॉलेज में अब इस संस्थान में पांच ट्रेड हो जाएंगे।