कॉलेजों में स्नातक की परीक्षाओं के लिए अब विद्यार्थी 12 मार्च तक कर सकेंगे अप्लाई
1 min (211 words)
हिमाचल प्रदेश के 135 कॉलेजों में पढ़ने वाले करीब डेढ़ लाख छात्रों के लिए राहत भरी खबर निकल कर सामने आयी है । प्रदेश के कॉलेजों में परीक्षा फॉर्म भरने की डेट को अब 12 मार्च तक बढ़ा दिया गया है। ऐसे में जो विद्यार्थी एग्जामिनेशन फॉर्म नहीं भर पाए हैं, उन्हें एचपीयू ने एक और मौका दिया है। बता दें कि बीए, बीएससी, बीकॉम और शास्त्री सब्जेक्ट के स्टूडेंट्स को यह छूट दी गई है। हिमाचल प्रदेश की यूनिवर्सिटी से सभी कॉलेजों को निर्देश दिए गए हैं कि एनुअल सिस्टम के अंतर्गत एग्जाम करवाए जाएं। इसके लिए सिलेबस भी सभी कॉलेजों को पूरा करवाना होगा। वहीं पुराने बैच यानि रूसा सिस्टम वाले स्टूडेंटस के लिए पुराने सिलेबस के आधार पर एग्जाम करवाएं जाएंगे। हिमाचल के लगभग सभी कॉलेजों में एग्जाम करवाने के लिए परीक्षा सेंटर भी बनाए जाएंगे। कॉलेजों में सुबह और शाम के सेशन में एग्जाम करवाए जाएंगे। HPU के कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन डॉ. जेएस नेगी का कहना है कि एग्जाम फॉर्म भरने की डेट को बढ़ाया गया है। कई स्टूडेंट ऐसे हैं, जो परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए हैं। इसलिए अब समय रहते स्टूडेंट अप्लाई कर सकते है।
Sign up for the latest of First Verdict
Get the latest news, articles, exclusive insights and much more right in your inbox!