चंडीगढ़ : विद्या ज्योति एडुवर्सिटी में नेल आर्ट प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
डेराबस्सी-चंडीगढ़ विद्या ज्योति एडुवर्सिटी के बीवॉक ब्यूटी थेरेपी एंड एस्थेटिक डिपार्टमेंट की ओर से नेल आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजिका अस्सिटेंट प्रोफेसर नीलू शर्मा ने बताया कि कॉलेज निदेशक डॉ डीजे सिंह के दिशा निर्देशन में यह कार्यक्रम करवाया गया। जिसमें संस्थान के विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और अपनी-अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में फैंशन विभाग की अध्यक्षा चारू भाटिया और एडमिशन मैनेजर रूपिन्द्र कौर द्वारा निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई गई। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में ब्यूटी की अनुश्रया प्रथम, बीएससी आईटी का पंकज द्वितीय और बीकॉम की अंशु तृतीय स्थान पर रही। इस मौके पर कॉलेज रजिस्ट्रार कुलदीप शर्मा ने सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी। कार्यक्रम के सफल आयोजन में अस्सिटेंट प्रोफेसर नेहा अरोड़ा और गुरप्रीत कौर का सहयोग सराहनीय रहा।