डाडासीबा के इन क्षेत्रों में 21 सितंबर को विद्युत् आपूर्ति रहेगी बाधित
( words)
21 सितम्बर को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक 11केवी बढल फीडर पर वृक्षों की टहनियों की कटाई और जरूरी रखरखाव के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी सहायक अधिशासी अभियंता कर्मवीर सिंह पटियाल विद्युत उपमंडल ढलियारा ने दी है। उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के गांव नंगल चौक, बतवाड़,श्यामनगर ,रोड़ी रोड़ी, लोअर वलभाल, जंबल बस्सी, ढौंटा ,वह, चनौर, कारू सवाना, पनियामल, तयामल, कनोल, दोदरा, गुलागड़ा और फरेर इत्यादि गांवो की बिजली बंद रहेगी। उन्होंने जनता से सहयोग की अपील की है।
