अतिरिक्त उपायुक्त काँगड़ा से मिले कर्मचारी, सौंपा ज्ञापन
( words)
जिला काँगड़ा हिमाचल प्रदेश में कार्यरत विभिन्न विभागों एवं बोर्ड के कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त काँगड़ा को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि RPGMC अस्पताल में कोविड-19 के लिए तैनात नर्सिंग स्टाफ को न ही वेतन और न ही कोविड-19 इंसेंटिव मिलें है। उन्होंने कहा कि इनकी नौकरी की भी सुरक्षा नहीं है। उन्होंने कहा कि आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए जो सरकार नीति बना रही है, उन्हें उसमें शामिल किया जाए। साथ ही उन्होंने मांग की कि शिक्षा विभाग में लम्बे समय से कार्यरत व्यवसायिक शिक्षकों एवं कम्प्यूटर शिक्षकों को भी नीति में शामिल किया जाए।
