ऐश्वर्या राय की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर तूफान, एक दिन में की इतनी कमाई, तोड़ा रिकॉर्ड

मणि रत्नम के डायरेक्शन में बनी फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 1 शुक्रवार को सिनेमाघरों पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन , विक्रम, तृषा कृष्णन और शोभिता धुलिया लीड रोल में नजर आए हैं। फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू मिले हैं और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। सिर्फ साउथ में ही नहीं बल्कि इस फिल्म ने दुनियाभर में धमाल मचा दिया है। फिल्म के मेकर्स ने इसकी कमाई के जो आंकड़े जारी किए हैं, वो हैरान करने वाले हैं। मेकर्स के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन सभी भाषाओं में दुनियाभर में 80 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिज़नेस किया है। ये तमिल सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी ओपनिंग है। ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन के मुताबिक पोन्नियिन सेल्वन 1 ने तमिलनाडु में पहले दिन 25.86 करोड़ का बिजनेस किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म के कलेक्शन की जानकारी दी है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। पीएस 1 ओपनिंग डे पर 25.86 करोड़ का बिजनेस करके साल की तीसरी बड़ी ओपनर बन गई है।