जान से मारने की धमकी मिलने के बाद बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को मिला बंदूक का लाइसेंस

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को पंजाबी सिंगर मूसेवाला की तरह जान से मारने की धमकी मिलने के बाद उन्हें आर्म्स लाइसेंस मिल गया है। कुछ महीने पहले ही उन्हें और उनके पिता सलीम खान को जान से मारने की धमकी मिली थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार सलमान के पिता सलीम खान को एक चिट्ठी मॉनिंग वॉक के दौरान मिली थी, जिसमें लिखा गया था कि उनका हाल भी पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की तरह किया जायगा। चिट्ठी मिलने के बाद सलमान अपनी और अपनी परिवार की सुरक्षा के लिए मुंबई पुलिस कमीश्नर से मिले थे। जिसको लेकर अभिनेता सलमान खान ने गन लाइसेंस के लिए आवेदन दिया था। जिसे मुंबई पुलिस ने स्वीकार कर लिया है।
गौरतलब है कि सलमान और उनके पिता सलीम खान को जून 2022 में जान से मारने की धमकी मिली थी। इसके बाद से सलमान ने अपनी सुरक्षा बढ़ा ली थी आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने एक वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें वह सलमान खान को मारने की धमकी देता है। यह मामला 1998 के काला हिरण केस को लेकर रहा था जिसमें सलमान मुख्य आरोपी हैं।
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई को पंजाब के मनसा जिले में उनके गांव मूसा में की गई थी। इस हत्या की कथित तौर पर जिम्मेदारी कनाडा में रहने वाले गोल्डी बरार ने ली थी। इस हत्या के बाद से पंजाब, दिल्ली और मुंबई की पुलिस मामले पर कार्रवाई कर रही है। इंटरपोल ने तभी से पंजाब के फरीदकोट में दर्ज दूसरे दो मामलों के संबंध में गोल्डी बरार का पता लगाने के लिए रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है।