शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' की बंपर एडवांस बुकिंग, अब तक इतने लाख टिकट बिके
( words)

‘पठान’ को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म की जबरदस्त एडवांस बुकिंग हो रही है। ‘पठान’ ने एडवांस बुकिंग के मामले में ‘वॉर’ को पीछे छोड़ दिया है। शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म पहले ही तीन नेशनल चेन में 4.19 लाख टिकट बेच चुकी है और पहले दो दिनों में 100 करोड़ रुपये कलेक्शन करने के लिए तैयार है। बता दें कि ‘वॉर’ के एडवांस बुकिंग में कथित तौर पर 4.10 लाख टिकट बिके थे। फिल्म हिट होगी या फ्लॉप, ये तो अगले 4-5 दिन में साफ हो जाएगा, लेकिन जिस तरह से पठान की एडवांस बुकिंग हुई है, इससे ये स्पष्ट हो गया है कि लंबे समय बाद किसी बॉलीवुड फिल्म को बंपर ओपनिंग मिलने की उम्मीद है।